नव निधि सेवा समिति हनुमना के प्रेरणा श्रोत सद्गुरुदेव डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली जी की कृपा से 1999 में ग्राम-अमहा वासुदेव में महादेव मंडप का भूमि पूजन किया गया। 2005 में मंदिर का कार्य पूरा होने पर शास्त्रीय विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। इसमें मुख्य यजमान और अन्य व्यक्तियों की भूमिका थी जिन्होंने सक्रिय योगदान दिया। मंदिर में विभिन्न देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गईं, और इस कार्य को कई आचार्यों के आदर्श में सम्पादित किया गया।